जन्मदिन पर

ITTEFAKAN SALGIRAH PR —Chhaya gautam

“मैम कोरियर आया है” दीपेश ने बोला

“किसने और कहाँ से भेजा है ?”  वेदिका ने पूछा

“किसी श्री मान सिंह ने भेजा है |” दीपेश ने बोला

“अच्छा ठीक है, रख दो |” वेदिका ने कहा .

“मैम मेज पर रख रहा हूँ |” दीपेश ने बोला

वेदिका ने उलट-पलट कर देखा और फिर दोबारा टेबल पर रखते हुए कुछ सोचने लगी| सिंह से उसे सिर्फ एक ही इंसान का चेहरा याद आ रहा था | वो चेहरा था विशाल का| और कौन था जो आज के दिन उसे कुछ भेज सकता था| एक विशाल ही तो था जिसने उसके स्कूल से लेकर कॉलेज तक उसके सभी जन्मदिन खास बनाए थे| वेदिका से भी ज्यादा अगर किसी को उसके जन्मदिन की खुशी थी तो वो था विशाल वैसे भी और किसी को कहाँ पता था की आज उसका जन्मदिन था| कॉलेज और स्कूल के दोस्तों से अब उसकी बात सिर्फ फेस्बूक के कॉमेंट बॉक्स में होती थी| और जन्मदिन की कुछ एक पोस्ट उसने सुबह हैशटैग hbd भी उसे मिल गई थी और कुछ एक whtsup स्टैटस भी| और आज कल के व्यस्त जीवन में कौन किसी का इतना ध्यान रखता है| वेदिका ये सब सोच ही रही थी और उसका ध्यान गया घड़ी पर उसकी मीटिंग का वक्त हो गया था | फिर उस कौरियर को वही छोड़ वो चली गई| दो घंटे बाद जब वो मीटिंग से वापिस आा रही ती तो बहुत खुश हुई क्योंकि अब वो उस कोरियर को खोल सकती थी| अपने कैबिन में जाकर जब वेदिका ने देखा तो वहाँ कुछ नहीं था|

“दीपेश मेरे जन्मदिन का तोहफा कहाँ जो विशाल ने भेजा है?”. वेदिका ने गुस्से मे बोला

“मैम कौन-सा तोहफा?” दीपेश ने बोला

“वही दीपेश जो इस मेज पर रखा था ” वेदिका ने गुस्से में चीखते हुए बोला .

“मैम वो गलती से यहाँ आ गया था, कोरियर वाला गलती से यहाँ आ गया था |” दीपेश ने बोला

 

The end

Published by CHHAYA GAUTAM'S BLOGS.....

Namaste 🙏 Welcome 🤗 Bhartiye-Delhite Writing is mine habit. Wana talk ..? Twitter- chhaya gautam

4 thoughts on “जन्मदिन पर

Leave a reply to aruna3 Cancel reply

Design a site like this with WordPress.com
Get started